अलग-अलग सड़क हादसों में दो घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान दो लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार खागा कस्बा निवासी राजू का 25 वर्षीय पुत्र राजकुमार शनिवार को मोटरसाइकिल द्वारा रिश्तेदारी में गया था देर शाम लौटते समय जब वह सदर कोतवाली के चौफेरवा पावर हाउस के समीप पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसी प्रकार थरियांव थाना क्षेत्र के आशिकपुर औरैया निवासी रमेश चंद का 22 वर्षीय पुत्र बछराज मोटरसाइकिल द्वारा शहर आ रहा था तभी बाईपास nh2 में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एंबुलेंस में घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इमरजेंसी में चिकित्सक ने राजकुमार की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।