मिलावटी कारोबारी लोगों के स्वास्थ्य के साथ कर रहे खिलवाड़
चौडगरा फतेहपुर रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए मिलावट खोर कारोबारी खाद्य पदार्थों में बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य सामग्री डालकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए। मिठाई बनाने वाले कारोबारियों ने मिलावट का सामान इकट्ठा कर ताना-बाना बुनना शुरू कर दिया है प्रत्येक माह खाद्यान्न विभाग के जिम्मेदारों ने आंख मूंद जवाबदेही से इतिश्री कर रखी है।जिसके चलते ना तो कभी खाद्यान्न सामग्री की प्रतिष्ठानों में जांच पड़ताल होती है ना ही कभी कार्रवाई की सुई मिलावटखोरों तक पहुंचती है। कागजी कोरम को पूरा करने के लिए कागजी घोड़े दौड़ते रहते हैं जो धरातल स्थिति से कोसों दूर है।
जानकारी के अनुसार बताते चले कि नेशनल हाईवे एनएच 2 के प्रमुख स्थानों में शुमार मलवाँ, रेवाड़ी, मुरादीपुर, चौड़गरा, औंग में सबसे अधिक मिठाई का कारोबार होता है। खाद्यान्न विभाग के मानक,गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए। धूल धूषित मिठाई की बिक्री होती है। जो लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालती है।