भीषण बारिश के कारण पक्की दिवाल गिरी मकान भी गिरने की कगार पर

 भीषण बारिश के कारण पक्की दिवाल गिरी मकान भी गिरने की कगार पर  



संवाददाता बाँदा।पूरा मामला शहर मुख्यालय से सटे गांव मवाई बुजुर्ग के सर्किट हाउस खनिज विभाग के सामने का है जहां मंजू पत्नी शिवभवन प्रजापति ने बताया है नाला ना बनने की वजह से बरसात का पानी दीवार से टकराकर भरेल हो जाने के कारण दीवार के अंदर की मिट्टी तथा दीवार सहित जाकर नाले में समा गई वहां रह रहे इंडियन आर्मी के जवान का परिवार बाल-बाल बचा पूरा मकान भी गिरने की स्थिति में है शासन प्रशासन इस ओर ध्यान दे नहीं एक बडा हादसा भी हो सकता है   घर में छोटे छोटे बच्चे सहित  पूरा परिवार है यदि जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो पूरा मकान ढह सकता है। आर्मी जवान की पत्नी ने बताया की हम यहां लगभग दो-तीन साल से रह रहे है। बेंदाघाट के मूल निवासी हैं सर्किट हाउस के पास मकान बना है। बारिश से नाला न बना होने के कारण ईंट से बनी हुई दीवार पूरी ढह गई है। बड़ा हादसा होते-होते बचा यदि जल्दी कुछ ना किया गया तो आगे बड़ा हादसा भी हो सकता है।

टिप्पणियाँ