आबकारी निरीक्षक के साथ थाना पुलिस ने पकड़ी अवैध कच्ची शराब

 आबकारी निरीक्षक के साथ थाना पुलिस ने पकड़ी अवैध कच्ची शराब



जहानाबाद(फतेहपुर)। आबकारी निरीक्षक ने थाना पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरन डेरा नोनारा मैं अवैध कच्ची शराब पकड़ा और शराब बनाने के उपकरण ,भट्ठी, व लहनों को नष्ट किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह आबकारी निरीक्षक व थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडे को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरन डेरा नोनारा में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही है पता चलते ही आबकारी निरीक्षक व थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडे ने उप निरीक्षक राकेश कुमार, उपनिरीक्षक अमीरुद्दीन, उपनिरीक्षक चंद्रदीप सिंह व मय हमराह सहित लाव लश्कर के साथ ग्राम कंजरन डेरा  नोनारा में छापा मारा पुलिस की सूचना मिलते ही अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया और जलती हुई भठ्ठियों को छोड़कर फरार हो गए तब थाना पुलिस व आबकारी विभाग ने ग्राम में तलाशी के दौरान 6 जगहों पर शराब बनती हुई मिली तब थाना पुलिस ने सभी घरों से 180 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया व मौके पर 17 कुंतल लहन नष्ट किया तथा 6 जगह की 6 भठ्ठियों को नष्ट करते हुए शराब बनाने के उपकरण को भी मौके पर नष्ट किया आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर ने ग्राम के ही अनिल पुत्र मिश्रीलाल, रवि पुत्र परशुराम, सुरजन पुत्र भिक्खा ,बुड्ढा पुत्र सीआईडी संजोग पुत्र गोरेलाल और सुमन पत्नी शिवराम के ऊपर धारा 60(2) एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया उपरोक्त अपराधी लोग मौके से भाग जाने में सफल रहे ।थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडे ने बताया कि जल्द ही उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा वैसे तो थाना पुलिस डेरों में हर समय छापा मारती है लेकिन इसके बावजूद भी आबकारी विभाग को बहुत कुछ करने को बाकी है क्योंकि हर गांव में लगभग इस समय अवैध कच्ची शराब का व्यापार बन गया है जो पान मसालाओं की गुमटी में आपको अवैध कच्ची शराब मिल जाएगी इस कारण आबकारी विभाग को बड़े ही सजगता के साथ देखना चाहिए कि कहीं भी अवैध कच्ची शराब ना बिकने पाए अगर आबकारी विभाग अपने अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान लगाए तो अवैध कच्ची शराब बेचने वालों पर हड़कंप मच जायेगा जिससे समय रहते एक बड़ी घटना से बचा जा सकता है।

टिप्पणियाँ