पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच विवाद, एक की मौत
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लुधौरा में सोमवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जहां इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार लुधौरा गांव निवासी सियाराम का पुत्र रामकरन व गांव के ही धुन्ना पुत्र रामकृपाल के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। बताते हैं कि आज सुबह दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डण्डा निकल आए और एक-दूसरे पर चलने लगे। जिस पर करन व धुन्ना गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान धुन्ना ने दम तोड़ दिया। उधर पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है। सूचना पाकर जिला चिकित्सालय माच्र्युरी पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। वहीं धुन्ना की मौत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।