प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में नल से जल के निर्माण में बुन्देलखण्ड किसान यूनियन ने अनियमिता का लगाया आरोप

 प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में नल से जल के निर्माण में बुन्देलखण्ड किसान यूनियन ने अनियमिता का लगाया आरोप



संवाददाता बाँदा।बुन्देलखण्ड किसान यूनियन के द्वारा बुन्देलखण्ड के हर घर से जल परियोजनाओं में कुछ विभागीय अभियंताओं एवं निर्माण कम्पनियों के मिली भगत से अधोमानक डी.आई.पाइप व अन्य उत्पाद जिसका निर्माता रश्मि मैटेलिक्स कंपनी कोलकत्ता का धडल्ले से उपयोग किया जा रहा है। जिससे माननीय प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। रश्मि मेटेलिक्स कंपनी खराब गुणवत्ता के उत्पाद का डी.आई.पाइप व अन्य उत्पाद के इस्तेमाल से बुन्देलखण्ड की जनता में भारी आकोश है जबकि देश में डी.आई.पाइप व अन्य उत्पाद की उत्कृष्ट कंपनियां देश में मौजूद है वह जिनको संज्ञान में लेते हुए समस्त परियोजनाओं का पूर्व में आंकलन किया जाता है। जो भ्रष्टाचार और किसान यूनियन द्वारा मांग की गई अनियमितता की ओर इंगित करता है।तत्काल प्रभाव से उपरोक्त कम्पनी का घटिया उत्पाद पर अन्य राज्यों की भॉति प्रतिबंध लगाने की मांग की है

टिप्पणियाँ