तालाब में डूबकर अधेड़ की मौत

 तालाब में डूबकर अधेड़ की मौत


फतेहपुर, 19 अगस्त। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम चितौरा में शौचक्रिया करने गये 45 वर्षीय अधेड़ तालाब में गिर गया जिससे उसकी डूबकर मौत हो गयी। आज सुबह ग्रामीणों ने तालाब में शव उतराता देखा, पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेज दिया। जानकारी के अनुसार चितौरा गांव निवासी शिवलाल का पुत्र पंचू 17 तारीख की रात गांव के समीप स्थित तालाब में शौचक्रिया के लिये गया तभी वह तालाब में गिर पड़ा, गहरा होने के कारण पंचू की डूबकर मौत हो गयी। काफी देर बीत जाने पर वह नही आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा। आज सुबह गांव के लोग शौंचक्रिया के लिये जा रहे थे तभी तालाब में शव उतराता देख मौके पर पूरा गांव पहुंच गया तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना की जानकारी मृतक का भतीजा सियाराम ने दी है।

टिप्पणियाँ