नगर पालिका की मॉडल कान्हा गौशाला में अनोखी पहल
गौशाला में लगा बांसुरी का म्यूजिक सिस्टम
फतेहपुर। जिले में नगर पालिका की कान्हा गौशाला का संचालन करने वाली वेद विद्या ट्रस्ट परिषद ने गौशाला में म्यूजिक सिस्टम लगवाया है यह अपने आप में अनोखी और जिले में इकलौती पहल है म्यूजिक सिस्टम में सुबह शाम आरती बजाई जाती है और दिन में बांसुरी का मधुर संगीत बजता रहता है इससे कान्हा गौशाला में रहने वाले सैकड़ों गौवंश के लिए मनोरंजन की व्यवस्था हो गई है और गोवंश भी बेहद शांत रहने लगे है
वेद विद्या परिषद ट्रस्ट के महासचिव डॉक्टर सुनील आर्य ने बताया कि गौशाला परिसर में करीब एक दर्जन साउंड सिस्टम लगवाए गए हैं साउंड सिस्टम से गौवंशो को बांसुरी धुन सुनाई जा रही है इस बांसुरी धुन का असर है कि यहां की गौवंश बेहद शांत और प्रसन्न दिखते हैं भगवान श्री कृष्ण की कथाओं से प्रेरित होकर गौशाला में बांसुरी सॉउड सिस्टम लगवाया गया है।आदर्श मॉडल गौशाला बनेगी कान्हा गौशाला
उन्होंने बताया की हम कान्हा गौशाला आदर्श मॉडल गौशाला के रूप में विकसित कर रहे हैं आने वाले दिनों में यहां पर बहुत ज्यादा परिवर्तन देखने को मिलेगा ट्रस्ट के महासचिव के अनुसार हम गौ माता की सेवा बहुत ही प्रेम और आत्मीयता से करते हैं जिसमें पौष्टिक भोजन स्वच्छ पेयजल और नियमित साफ-सफाई महत्वपूर्ण है अब इसके साथ यहां पर गौवंशो का प्रसन्न रहने के लिए म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है बांसुरी की मधुर धुन बजते ही आसपास के पंछी भी गौशाला आने लगे हैं शायद इसीलिए कहते हैं प्रेम की भाषा सबसे मीठी और श्रेष्ठ होती है।