चाट का ठेला निकालने के विरोध में अराजक तत्वों ने मजदूर से की मारपीट।

 चाट का ठेला निकालने के विरोध में अराजक तत्वों ने मजदूर से की मारपीट।


बिलंदा/फतेहपुर।थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा कस्बे में चाट का ठेला लगाने वाला मजदूर जब अपना ठेला लेकर घर वापस जा रहा था। तो रास्ते में खड़ी मोटरसाइकिल को हटाने के लिए उसने दुकान पर खड़े लोगों से कहा तभी दुकानदार पुरानी रंजिश के कारण आक्रोशित होकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने अजय पुत्र स्वर्गीय राम लखन निवासी चक बरारी के साथ हाथापाई शुरू कर दी देखते ही देखते मनीष कुमार के साथी भी वहां आ पहुंचे उन्होंने भी पीड़ित को काफी बुरी तरह से पीटा। झगड़ा करने वालों में मनीष पुत्र काशी प्रसाद, पूरन, अभय, गोपी पुत्र पूरन, लव कुश पुत्र छोटेलाल लोधी एवं तीन अज्ञात व्यक्तियों ने अजय व उसके भाई को बुरी तरह से मारा पीटा। इससे पहले भी पीड़ित के साथ मारपीट की घटना हो चुकी थी जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित की भाभी ने हसवा चौकी में दी थी किंतु किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जिस कारण दोबारा से पीड़ित के साथ मारपीट की गई पीड़ित अजय कुमार क्षुद्ध होकर थारियाव थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई किंतु कार्रवाई ना होने के कारण अजय को आज पुलिस अधीक्षक का द्वार खटखटाना पड़ा। पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देने के बाद सारी घटना की जानकारी दी जिसमें पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के आदेश अनुसार सी. ओ. थरियाव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की है तथा पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए पुलिस विभाग प्रतिबद्ध है।

टिप्पणियाँ