शराब के साथ चार गिरफ्तार
फतेहपुर, 19 अगस्त। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे अभियान के तहत चाॅदपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर केवलापुर गांव में छापा मारते हुये शराब भट्ठी का भण्डाफोड़ करते हुये भारी मांत्रा में शराब व लहन बरामद करते हुये चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार चाॅदपुर थानाध्यक्ष दीनदयाल सिंह ने मुखबिर की सटीक सूचना पर अपने हमराह सिपाहियांे के साथ केवलापुर में छापा मारते हुये काफी समय से धधक रही शराब भट्ठी का भण्डाफोड़ करते हुये मौके से पुलिस ने 200 लीटर कच्ची शराब एक कुन्तल लहन बरामद करते हुये मौके से इन्द्रपाल पुत्र मिहीलाल, दीपक पुत्र प्रीतम कंजड़, रामू पुत्र चंदा व तिलक सिंह पुत्र छन्नू निवासीगण केवलापुर को गिरफ्तार करते हुये उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया है।