भाकियू टिकैत गुट ने धरना प्रदर्शन कर वैक्सीन उपलब्ध कराने की किया मांग
वैक्सीन ना होने के कारण लोग वापस होकर लौट जाते
बिंदकी फतेहपुर।अस्पतालों में वैक्सीन ना होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी के चलते भारतीय किसान यूनियन टिकट गुट द्वारा सीएचसी परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की गई का गया कि वैक्सीन उपलब्ध ना होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोगों को प्रतिदिन वापस होना पड़ रहा है जिससे लोगों का आर्थिक तथा समय की बर्बादी हो रही है। तीसरी लहर आने की आशंका से लोगों में परेशानी का माहौल दिखाई दे रहा है।
गुरुवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया गया धरने को संबोधित करते हुए यूनियन के तहसील अध्यक्ष देवनारायण पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के बड़े स्तर से वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई जा रही जिसके कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा अन्य स्थानों पर वैक्सीन नहीं आ पा रही हैं वैक्सीन ना आने के कारण एक एक स्थान पर प्रतिदिन हजारों लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आते हैं और फिर वापस चले जाते हैं जिसके चलते उनके समय की बर्बादी होती है तथा आने जाने में पैसे की भी बर्बादी होती है उन्होंने कहा कि यूनियन मांग करती है कि ऊंचे स्तर से अधिक से अधिक वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए जिसकी सूचना पहले से लोगों को दी जाए जिसके चलते लोग अनावश्यक रूप से परेशान ना हो खजुहा ब्लाक अध्यक्ष अंगद सिंह ने कहा कि करो ना की तीसरी लहर की आशंका पर लोगों में दहशत का माहौल है ऐसी स्थिति में जल्दी वैक्सीन सभी को लगा दी जाए मलवा ब्लाक अध्यक्ष जय सिंह यादव ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से बिंदकी बाईपास अधूरा पड़ा है जनप्रतिनिधि इस गंभीर मुद्दे पर पूरी तरह से उदासीन नजर आते हैं निश्चित रूप से आने वाले 2022 में उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनाव में इस मुद्दे का पूरा प्रभाव दिखाई पड़ेगा यूनियन मांग करती है कि महज 70 मीटर अधूरे रह गए बाईपास को जल्द बनवाने का काम शासन प्रशासन के लोग करें इसके अलावा धरने में ग्रामीण क्षेत्रों की खराब सड़कों जर्जर विद्युत तारों का भी मुद्दा छाया रहा का गया कि ग्रामीण क्षेत्र में तमाम स्थानों पर सड़कें पूरी तरह से जर्जर हैं जिनमें पैदल चलना भी दुश्वार है ऐसी सड़कों का मरम्मत ई करण कराया जाए कहा गया कि फतेहपुर जनपद में ललौली कस्बे से लेकर छिवली नदी तक हजारों गड्ढे सड़क में है लोक निर्माण विभाग इस मामले में पूरी तरह से उदासीन है महज ईद के टुकड़े डला कर औपचारिकता निभाने में लगा है ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए यूनियन के नेताओं ने कहा कि जाफर गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर पुल के पास जलभराव की भीषण समस्या है जिसके कारण सैकड़ों बीघा धान की फसल डूबी हुई है इस समस्या को हल कराकर जलभराव की समस्या समाप्त कराई जाए जिससे किसानों का धान डूबने से बच सकें इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन नेता कप्तान सिंह ज्ञानेंद्र पटेल सचिन सिंह रोहित पटेल सहित तमाम नेता मौजूद रहे।