महर्षि विद्या मंदिर फतेहपुर में ऑनलाइन जन्माष्टमी महोत्सव में बच्चो ने दी प्रस्तुति

 महर्षि विद्या मंदिर फतेहपुर में ऑनलाइन जन्माष्टमी महोत्सव में बच्चो ने दी प्रस्तुति

फतेहपुर।


शहर में स्थित महर्षि विद्या मंदिर स्कूल छात्रों ने ऑनलाइन कक्षाओं में नर्सरी से ukg तक के बच्चों ने राधा कृष्ण की छवि के रूप में तैयार होकर अपनी प्रस्तुति दी स्कूल में जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को यह प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने घरों पर रहकर ही यह त्यौहार  हर्षोल्लास से मनाया।

छात्रों ने नृत्य, कविता ,चित्र कला, अभिनय एवं रचनात्मक कार्यों के माध्यम से सराहनीय प्रस्तुतियां दी जिसमें नर्सरी की काव्यांजलि ने राधा रानी का नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया LkG के देवश्य ने कृष्ण का नृत्य प्रस्तुत करके प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा UKG के देव ने कृष्ण की छवि प्रस्तुत कर के प्रथम स्थान प्राप्त किया । राधा रानी के रूप में नर्सरी की नित्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 1व 2 के छात्रों ने बांसुरी बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें पूर्णिमा मिश्रा, 'आन्या तिवारी ,अस्मिता आनंद, शगुन परमार एवं आराध्या ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा तीन से पांच तक के छात्रों ने दही हांडी एवं मटकियों को आकर्षक ढंग से सजाकर सभी का मन मोह लिया जिसमें अखंड प्रताप 3C ,अर्पित अग्रहरि 3B अंश विश्वकर्मा 4Aने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया

बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी जी ने बताया कि सभी छात्र एवं अभिभावक श पिछले कई दिनों से विद्यालय में हो रही प्रतियोगिताओं की तैयारी में लगे हैं। स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन में भी छात्रों ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं बहुत ही सराहनीय कार्य किया।

प्रधानाचार्य ने शिक्षकों और अभिभावकों को ऑनलाइन प्रतियोगिता के दौरान सहयोग के लिए धंयवाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

टिप्पणियाँ