सरकार के द्वारा गरीबों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलती हैं लेकिन जमीनी स्तर पर पहुंच पाती है देखिए
संवाददाता बाँदा :- आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के बड़ोखर खुर्द ब्लॉक के वर्गहनी गांव का है जहां पर मुन्ना पुत्र रामदीन आरख एक मजदूर व्यक्ति है पूरी तरह भूमिहीन पीड़ित के सिर्फ एक कमरा था उसमें पन्नी डालकर किसी तरह गुजर-बसर करता था लेकिन बारिश के चलते वह भी गिर गया है पीड़ित ने प्रशासन से कई बार अपनी गुहार लगाई है लेकिन आज तक सुनवाई नहीं की गई पीड़ित के मुताबिक उसका घर गिर जाने की वजह से भाई रामदीन आरख के पट्टे वाले मकान में रह रहा है लेकिन वह भी कहता है कि अपनी व्यवस्था करो जगह कम होने से गुजारा नहीं हो पाता उसके पास भी सिर्फ दो कमरे हैं ऐसी दयनीय स्थित होने के बावजूद पीड़ित शासन-प्रशासन प्रधान सचिव आदि के चक्कर लगाता रहता है लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं होती है पीड़ित की मांग है कि कहीं उसको एक कमरा बनाने की जगह देकर उसको आवास भी उपलब्ध कराया जाए ताकि वह अपने बच्चों के साथ रहकर किसी तरह गुजर बसर कर सके पीड़ित के मुताबिक आज तक किसी तरह का सरकारी लाभ नहीं मिला है जबकि पेशे से मजदूर और मनरेगा में काम करने वाला व्यक्ति है पीड़ित की मांग है कि उसको भी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाए