डेढ़ महीने से जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सदस्य को सौंपा ज्ञापन
ट्रांसफार्मर न बदला गया तो ग्रामीण करेंगे बहुआ विद्युत उपकेंद्र का घेराव
फतेहपुर।बहुआ विकासखंड के ग्राम बड़ा गांव मछरिया में आज लगभग डेढ़ महीने से चौहान थोक में लगभग डेढ़ महीने से बिजली की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं। आए दिन होने वाले फाल्ट व डेढ़ महीने से जले पड़े ट्रांसफार्मर के ना बदले जाने की वजह से ग्रामीणों को अच्छी खासी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बिजली की समस्या को देखते हुए। सपा कार्यकर्ताओं कमल सिंह, जय सिंह यादव व अभिलाष यादव तथा सैकड़ों सपाइयों ने बिजली की समस्या को लेकर राज्यसभा सदस्य विशंभर प्रसाद निषाद को लिखित सूचना दी तथा बिजली विभाग के जे. ई. को भी लिखित सूचना दी है। हालांकि बिजली विभाग को इससे पूर्व भी कई बार सूचित किया जा चुका है किंतु ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण बिजली विभाग ने अभी तक नहीं किया किंतु एक बार फिर से सपाइयों व ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जेई को लिखित सूचना दी है जिससे कि ट्रांसफार्मर को बदला जा सके और ग्रामीणों को एक बार फिर बिजली की सौगात मिल सके। लम्बे अरसे से बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए सपाइयों ने किंतु परंतु की स्थिति में बहुआ विद्युत उप केंद्र का घेराव कर बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा निकाल धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।
आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है।कब तक ग्रामीणों को मिलेगी बिजली की व्यवस्था ।
आखिर कब ग्रामीण अपना जीवन सुख में बिता पाएंगे।
क्या इसी प्रकार बिजली की किल्लत से जूझना पड़ेगा ग्रामीणों को।सवाल तो बहुत हैं किंतु जवाब एक भी नहीं।