पुत्र ने पिता को मारपीट कर किया घायल ग्राम प्रधान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती

 पुत्र ने पिता को मारपीट कर किया घायल ग्राम प्रधान ने सामुदायिक स्वास्थ्य  केंद्र में कराया भर्ती



जहानाबाद/फतेहपुर... जरा सी बात को लेकर आज थाना क्षेत्र के एक ग्राम में पुत्र ने पिता को जमकर मारा इससे पिता गंभीर रूप से हो गया घायल के बाद ग्राम प्रधान ने घायल व्यक्ति को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में कराया भर्ती और  समुचित इलाज अपनी देखरेख में करवाया मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनपुर में आज उस समय पुत्र ने पिता को मारपीट कर घायल किया जब  पिता हरिचंद पुत्र सुखदेव अपने दरवाजे पर बैठा था तो उसी समय  पुत्र राजकुमार ने पिता को देखते ही गाली गलौज करना शुरू कर दिया पिता ने मना किया  तो राजकुमार ने लाठी-डंडों से जमकर मारा पीटा जिससे पिता घायल हो गया इतने में ही वही के ग्राम प्रधान चंद्रशेखर ने देखा कि हरिचंद घायल अवस्था में पड़ा हुआ है तो मानवता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस को बुलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में ले गए और अपने सामने घायल व्यक्ति का समुचित इलाज करवाया ग्राम प्रधान चंद शेखर ने बताया कि गांव के ही राजकुमार ने कुछ पुरानी बातों को लेकर अपने पिता हरीश चंद्र को गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से काफी मारा जिससे पिता के काफी चोटें आ गई है और जिन का इलाज अस्पताल में चल रहा है ।

टिप्पणियाँ