बाइकों की भिड़ंत में वृद्ध सहित दो घायल

 बाइकों की भिड़ंत में वृद्ध सहित दो घायल

फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम दतौली चैकी के समीप रविवार की सुबह पीछे से आ रही बाइक ने बाइक को टक्कर मार दिया जिससे वृद्ध सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। 

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक सुदीन का डेरा निवासी मैकू का 55 वर्षीय पुत्र रामधनी गांव के ही योगेश्वर के 20 वर्षीय पुत्र छोटू के साथ आज सुबह लगभग साढ़े नौ बजे दतौली चैकी एक खेत के सिलसिले में जा रहा था। जैसे ही वह चैकी के समीप पहुंचा तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही बाइक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने रामधनी की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।



टिप्पणियाँ