सपा ने निकाली साइकिल रैली किया लोगों को जागरूक
जहानाबाद(फतेहपुर)। जहानाबाद विधानसभा में समाजवादी पार्टियों ने स्वर्गीय पंडित जनेश्वर मिश्र की जयंती के उपलक्ष में आज कस्बा जहानाबाद में साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सपा के नगर अध्यक्ष हसीब कुरैशी एडवोकेट व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष शेखर एवं जिला उपाध्यक्ष अंसार उल हक ,राजेन्द निगम बाबू के अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सपा का संदेश सुनाते हुए साइकिल रैली कस्बे में निकाली सपा के नगर अध्यक्ष हसीब कुरैशी ने बताया कि आज छोटे लोहिया वादी नेता स्वर्गीय पंडित जनेश्वर मिश्र के जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में जगह जगह पूरे उत्तर प्रदेश में साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें पेट्रोल डीजल की महंगाई किसानों का उत्पीड़न व बेरोजगारों का उत्पीड़न एवं समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की रिहाई की मांग करते हुए जगह जगह साइकिल यात्रा रैली निकाली गई आज कस्बे में सपा दो भागों में बटी हुई दिखाई दी गई एक तरफ नगर अध्यक्ष हसीब कुरेशी एडवोकेट के नेतृत्व में साइकिल रैली का आयोजन किया गया तो वही दूसरी तरफ सपा नेत्री कविता अग्निहोत्री ने भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अपना अलग साइकिल रैली निकाली जब अभी से यह हाल है तो चुनाव में समाजवादी पार्टी कैसे अपना विधायक बना सकती है उधर कविता अग्निहोत्री ने भी हमारे संवाददाता को बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में हम जहानाबाद कस्बे में लोगों को संदेश सुनाते हुए साइकिल रैली निकाल रही हूं इस मौके पर सपा नेत्री कविता अग्निहोत्री अपने लाव लश्कर के साथ साइकिल रैली का आयोजन किया और उधर सपा के नगर अध्यक्ष हसीब कुरैशी एडवोकेट राजेंद्र निगम अलीम कुरैशी राजू राजपूत अनुराग पटेल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष शेखर ,उपाध्यक्ष नूर आलम, अंसार उल हक आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं साइकिल रैली में शामिल हुए ।