भाजपा के नवनियुक्त मोर्चा जिलाअध्यक्षों का हुआ अभिनंदन
फतेहपुर।भाजपा द्वारा हाल ही में मनोनीत मोर्चा जिलाध्यक्षों का जिले में प्रथम प्रवेश पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा छिवली में स्वागत किया गया , कार्यकर्ताओं के द्वारा लम्बे व भारी-भरकम रोड शो के माध्यम से संगठन की ताकत को दिखाया।
शहर के एक अतिथि ग्रह में पार्टी जिलाध्यक्ष , केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व जिले के प्रभारी प्रकाश शर्मा ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया। प्रकाश शर्मा ने कहा कि पार्टी आज आप सभी की मेहनत के बलबूते पर ही शिषर पर है , वहीं केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि हमारा एक एक कार्यकर्ता पार्टी के लिए सतत् सेवा भाव व ईमानदारी से कार्य करता है। पार्टी के लिए आप सभी अमूल्य धरोहर हैं ,
जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा पार्टी के सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों को बाखूबी निर्वहन करने की ताकत व सामर्थ्य रखते हैं ,आज से ही मिशन दो हजार बाईस पर आपसभी को लगना है ऐसा संकल्पित हो कर ही यहां से जाना है मंच से ही अनुसूचितमोर्चा जिलाध्यक्ष अभिजीत भारती , जिलाध्यक्ष महिलामोर्चा ज्योतिप्रवीण, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा व किसानमोर्चा जिलाध्यक्ष के जिलाध्यक्षों द्वारा अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा व लगन से निभाने का भरोसा दिया गया , इस मौके पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र पटेल चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, पुष्पराज पटेल, अपर्णा सिंह गौतम, कुलदीप भदौरिया , मनोज मिश्रा, प्रवीण सिंह, गायत्री सिंह, मनोज भारती देवनाथ धाकडे सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।