टीकाकरण कैम्प:वाणी स्कूल मे तीन सैकड़ा लोगो को लगी वैक्सीन
बिंदकी फतेहपुर।मलवा विकास खण्ड के वानी इंटरनेशनल एकेडमी अलीपुर मे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बनवारीलाल कंच्छल गुट नगर इकाई बिन्दकी के अध्यक्ष मोना ओमर द्वारा राजेन्द्र सिंह कि स्मृति मे आयोजित महावैक्सीनेशन कैम्प कोविड़ 19 उन्मूलन हेतु टीकाकरण कैम्प मे 400 लोगो ने रजिट्रेशन कराया।स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी के नेत्रत्व मे आई स्वास्थ्य टीम ने विशेष आग्रह पर वैक्सीन मगाई।जहा कुल 300 लोगो का टीकाकरण हुआ।100 लोगो को रेफर कर गोपालगंज भेजा गया।इससे पूर्व फीता काटकर कैम्प का शुभारम्भ पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेंद्र सिंह जीतू ने किया।शिविर मे भारी भीड टीकाकरण के लिये आई।टीकाकरण के लिये यहा विद्यालय के प्रबंधक धीरेन्द्र सिंह व वीरेन्द्र सिंह ने टोकन सुविधा व सभी के बैठने कि व्यवस्था स्वयं संभाली।भारी भीड़ उमड़ने पर आये। पहरवापुर,जलाला,अदमापुर,पचखरा,अलीपुर,बिन्दकी तक काफी संख्या मे लोग लौट गये।थोडी के देर के लिये तो कैम्प मे अवव्स्थित होने लगा।कंच्छल गुट के प्रांतीय संगठन मंत्री डाक्टर ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कैम्प के माध्यम से सभी का वैक्सीनेशन कराना उददेश्य था।यहा मुख्य रूप से डाक्टर जावेद रजा,डाक्टर राजेश कुमार गुप्ता,आलोक गौड़,शुभांशू अवस्थी,ज्ञानेद्र सिंह,पवन चौहान आदि रहे।