समाजवादी पार्टी जनपद बांदा द्वारा राइफल क्लब मैदान बांदा में खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संवाददाता बाँदा :- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनको समर्पित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष विजयकरण यादव समाजवादी पार्टी जनपद बांदा द्वारा राइफल क्लब मैदान बांदा में खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम का आयोजन कर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से संवाद कर उनकी आवश्यकताएं व मांगो पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को यश भारती सम्मान से सम्मानित करते थे और खिलाड़ियों का विशेष ध्यान रखते थे लेकिन आज हमारे महान खिलाड़ियों हालात इतने ज्यादा बदतर हो गए हैं कि बड़े-बड़े खेल जगत सम्मान से सम्मानित खिलाड़ी अपनी रोजी रोटी के लिए पकौड़ा बेच-बेच कर अपना जीवन यापन करने के लिए मोहताज हैं जो बहुत ही शर्म की बात है लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही अपने प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों भरपूर्ण सहयोग देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के बाद जिला कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
के कामों और नीतियों से प्रभावित होकर गांव देहात से चलकर लगभग दो सैकड़ा से अधिक किसान, मजदूरों और महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता मजदूर सभा जिला अध्यक्ष नासिर खान के नेतृत्व में ग्रहण की।
इस कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव मोहम्मद हनीफ ने किया।
इस दौरान उपस्थित रहे पूर्व विधायक बबेरू विशंभर सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास प्रदेश सचिव रमेशचंद्र कुशवाहा अशोक गौर अशोक दीक्षित कमल पाल अभिलाष यादव भरतलाल दिवाकर विद्यासागर तिवारी विदित त्रिपाठी प्रियांशु गुप्ता मुसिर भाई अजय चौहान नंदकिशोर यादव उर्मिला वर्मा अनिल कुशवाहा राजन चंदेल आमिर खान इस्लाम खान रानी देवी नीलम गुप्ता मुलायम यादव रामदेव पाल कल्लू वर्मा राकेश राजपूत हीरलाल प्रजापति रामबहोरी निषाद चुक्का भाई अवध बिहारी बब्लू श्रीवास श्यामशरण पटेल महेंद्र सहित लगभग एक सैकड़ा समाजवादी कार्यकर्ता वा नेता उपस्थित रहे।