सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़े वृद्ध की जिला अस्पताल में मौत

 सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़े वृद्ध की जिला अस्पताल में मौत



फतेहपुर ।मलवा थाना पुलिस ने मंगलवार की दोपहर अचेत अवस्था में रोड किनारे पड़े 70 वर्षीय अज्ञात वृद्ध को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जिसके रास्ते में मौत हो गई वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का पुत्र ननकू ने शिनाख्त करते हुए बताया कि उसके पिता दन्ना पुत्र स्वर्गीय छेददा निवासी नवैया थाना थरियांव को एक माह पूर्व कुत्ते ने काट लिया था तबसे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था परसों अपनी पुत्री गुजरिया निवासी दिहली कानपुर के लिए घर से निकले थे और मलवा के समीप हालत बिगड़ जाने पर पुलिस में जिला चिकित्सालय के लिए भेजा था जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

टिप्पणियाँ