मार्ग दुर्घटनाओं में मासूम सहित चार घायल

 मार्ग दुर्घटनाओं में मासूम सहित चार घायल




फतेहपुर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान मासूम समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनकी हालत गंभीर से कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के आनंद पुरम कॉलोनी निवासी रवि भारद्वाज की पत्नी प्रियंका कुमारी बीती शाम किसी काम से जा रही थी तभी सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई इसी प्रकार कानपुर देहात के थाना माती निवासी राम लखन का 25 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार अपने साथी अभय शुक्ला पुत्र श्यामलाल शुक्ला के साथ मोटरसाइकिल से फतेहपुर से कानपुर जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एंबुलेंस में घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इमरजेंसी तैनात चिकित्सक ने तीनों की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। वही शहरी क्षेत्र के राधा नगर मोहल्ला निवासी पवन गुप्ता का 7 वर्षीय पुत्र आयुष गुप्ता दुकान का सामान लेने जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे बुरी तरह घायल हो जिसे चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया।

टिप्पणियाँ