संदिग्ध अवस्था में युवती ने खाया जहर, मौत

 संदिग्ध अवस्था में युवती ने खाया जहर, मौत


मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर लगाया दहेज 

हत्या का आरोप, पति व सास हिरासत में

फतेहपुर, 19 अगस्त। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली वहीं मृतका का भाई ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति व सास को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार असोथर कस्बा निवासी पंकज कुमार ने अपनी बहन रन्जू की शादी 2016 में अलीपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार का पुत्र विजय कुमार के साथ की थी। बुधवार की दोपहर संदिग्ध अवस्था में युवती ने जहर खा लिया। जानकारी होने पर परिजन उपचार के लिये अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का भाई पंकज कुमार ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन कम दहेज को लेकर बहन को प्रताड़ित कर रहे थे मांग पूरी न होने पर पहले उसकी बहन को मारा पीटा बाद में जबरन जहर खिला दिया जिससे बहन की मौत हो गयी। मृतक के भाई ने थाने में ससुर कृष्ण कुमार, सास माया देवी, देवर पप्पू, देवरानी निक्की के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति व सास को हिरासत में ले लिया है।

टिप्पणियाँ