पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपी युवक को पकड़ा

 पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपी युवक को पकड़ा

कानूनी कार्रवाई कर भेजा गया न्यायालय

बिंदकी फतेहपुर।


मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक आरोपी को पकड़ लिया पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और न्यायालय भेज दिया

      रविवार की सुबह नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के पास से मुखबिर की सटीक सूचना पर कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडे अपने हमराही फोर्स के साथ मोबाइल चोरी के आरोपी राजकुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी फिरोजपुर कोतवाली बिंदकी को पकड़ लिया आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई बताते चलें कि 2 दिन पहले नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक युवक का मोबाइल उस समय जब से चोरी कर लिया गया था जब वह पर्चा बनवाने के लिए लाइन में खड़े थे पीड़ित युवक ने अपनी जेब देखा तो मोबाइल चोरी हो चुका था तभी उन्होंने पास के एक अन्य चोर को पकड़ लिया जो दूसरे व्यक्ति की जेब में हाथ डालकर पैसा निकालने का प्रयास कर रहा था लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की थी और पुलिस के हवाले कर दिया था पकड़े गए युवक से पुलिस ने पूछताछ की जिस पर उसने बताया कि मोबाइल राजकुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी फिरोजपुर कोतवाली बिंदकी ने चोरी किया है इसी के चलते पुलिस को आरोपी राजकुमार की तलाश थी और मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी को पकड़ लिया। कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडे ने बताया कि अभी कई आरोपियों की तलाश है जल्दी पकड़े जाएंगे

टिप्पणियाँ