पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध शराब बनाने का जखीरा बरामद
संवाददाता बाँदा :- जनपद में पुलिस अधीक्षक की छापेमारी में अवैध शराब का जखीरा बरामद 27 पेटी अवैध देशी शराब बड़े पैमाने पर सीसियाँ, बारकोड व शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किये गए है
पुलिस अधीक्षक बाँदा श्री अभिनन्दन द्वारा जनपद में अवैध शराब व नसीले पदार्थो की बिक्री की रोकथाम करने तथा इससे सम्बन्धित अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के लिए दिये गये
निर्देशो के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक बाँदा महेन्द्र प्रताप चौहान के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली नगर पुलिस तथा आबकारी टीम द्वारा ग्राम लुकतरा निवासी दीपक सिंह उर्फ दीपू पुत्र सुरेन्द्र सिंह के निजी मकान जो कि मवई
बुजुर्ग छोटा का पुरवा थाना कोतवाली नगर में स्थित है से 27 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई, जिसमें 07 पेटी अपमिश्रित शराब भी थी। बड़े पैमाने पर सीसियाँ, अवैध बारकोड व शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए ।
ओरोपी अभियुक्त करता था सेल्समैन का काम।
शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जनपद में अवैध शराब के विरुध्द लगातार की जा रही कार्यवाही। इसी क्रम में अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्यवाही। इन अभियुक्तों के आसपास के जिलों से भी जुड़े हो
सकते हैं तार, गिरोह का पूरी तरह से पर्दाफाश करने हेतु टीम गठित की गई है