कुर्सी बचाने में कामयाब हुए CM भूपेश बघेल, राहुल गांधी को दिया छत्तीसगढ़ आने का न्यौता

 कुर्सी बचाने में कामयाब हुए CM भूपेश बघेल, राहुल गांधी को दिया छत्तीसगढ़ आने का न्यौता



छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी तनातनी के बीच दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा से मुलाकात के बाद भूपेश बघेल और सभी कांग्रेसी नेता की आज वापसी है



न्यूज़ छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच भूपेश बघेल ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा से मुलाकात की और उन्हें मनाने में सफल हुए। अब उनके मुख्यमंत्री पद को किसी तरह का खतरा नहीं।  शनिवार को रायपुर वापसी से पहले उन्होंने राहुल को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता भी दिया। 

भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा से तीन घंटों तक बात की। सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी आलाकमान को मनाने में बघेल को सफलता मिली है। इसके बाद फिलहाल उनके मुख्यमंत्री पद से खतरा टल गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री और विधायकों के साथ अन्य नेता आज रायपुर लौट जाएंगे। इस बार एयरपोर्ट पर किसी तरह का शक्ति प्रदर्शन नहीं होगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार कार्यकर्ताओं को इस संबंध में स्पष्ट संदेश दे दिया गया है। इसके बावजूद बघेल के स्वागत में एयरपोर्ट पर भीड़ उमड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में जारी कांग्रेस आलाकमान ने बघेल को बुलावा भेजा था। इसके तुरंत बाद 55 विधायकों 15 जिला अध्यक्षों और 5 मेयर समेत कई समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री बघेल गुरुवार को दिल्ली पहुंचे। सूत्रों का कहना है कि राहुल ने न्यौता स्वीकार कर लिया है और अगले सप्ताह वे छत्तीसगढ़ जा सकते हैं।

टिप्पणियाँ