तालिबान और हक्कानी नेटवर्क से IS-K के संबंध: अमरुल्ला सालेह
अपदस्थ सरकार के उप राष्ट्रपति ने कहा- तालिबान ने मुकरने की खूबियां अपने आका पाकिस्तान से ही सीखी हैं
नार्दन अलायंस के इलाके में शरण ले चुके सालेह ने आइएस से संबंध होने से इन्कार करने पर तालिबान पर कड़ा प्रहार किया
न्यूज़।अफगानिस्तान के स्वयंभू राष्ट्रपति और अपदस्थ सरकार के उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने शुक्रवार को कहा कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट-खोरासन प्रांत (आइएस-के) रिश्ते तालिबान और हक्कानी नेटवर्क से हैं। खासकर उनके गहरे संबंध हैं जो अफगानिस्तान में आपरेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तालिबान ने मुकरने की यह खूबियां अपने आका पाकिस्तान से ही सीखी हैं।
नार्दन अलायंस के इलाके में शरण ले चुके सालेह ने आइएस से संबंध होने से इन्कार करने पर तालिबान पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यह ऐसा है जैसे पाकिस्तान क्वेटा शुरा को लेकर इन्कार करता रहता है। सालेह ने ट्वीट करके कहा कि हरेक सुबूत जो हमारे पास है, वह यही दर्शाता है कि आइएस-के की जड़ों में तालिब और हक्कानी नेटवर्क ही है। खासकर जो लोग अफगानिस्तान में सक्रिय हैं।
इससे पहले, सालेह ने पाकिस्तान पर आतंकवादियों की फैक्ट्री लगाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि यह वही लोग हैं जो अफगानिस्तान में अशांति के लिए तालिबान को विस्फोटक मुहैया कराते हैं। उन्होंने कहा कि क्वेटा शूरा कुछ और नहीं बल्कि पाकिस्तानी सेना की साजिशों का ही नाम है। उल्लेखनीय है कि विगत गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर हुए सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी तालिबान के दुश्मन कहे जाने वाले आतंकी संगठन आइएस ने ले ली है।