संदिग्ध अवस्था में वृद्ध सहित दो की मौत फतेहपुर, 07 सितम्बर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत सोमवार की देर शाम हालत बिगड़ने पर वृद्ध सहित दो लोगों को उपचार के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहंा चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस पर परिजन शवों को जबरन अपने साथ गांव ले गये। जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र रघुराजपुर गांव निवासी स्व0 भीमसेन 65 वर्षीय पुत्र देशराज की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गयी, इसी प्रकार किशनपुर थाना क्षेत्र विजयीपुर गांव निवासी श्रीचरन का 50 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उपचार के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन दोनों के परिजन अपने-अपने शवों को जबरन अपने घर ले गये। उधर जिला चिकित्सालय के पीआई रजिस्टर में चिकित्सक द्वारा परिजनों द्वारा शवों को ले जाने की बात लिख पुलिस को सूचना दे दिया है।

 


संदिग्ध अवस्था में वृद्ध सहित दो की मौत

फतेहपुर, 07 सितम्बर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत सोमवार की देर शाम हालत बिगड़ने पर वृद्ध सहित दो लोगों को उपचार के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहंा चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस पर परिजन शवों को जबरन अपने साथ गांव ले गये। जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र रघुराजपुर गांव निवासी स्व0 भीमसेन 65 वर्षीय पुत्र देशराज की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गयी, इसी प्रकार किशनपुर थाना क्षेत्र विजयीपुर गांव निवासी श्रीचरन का 50 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उपचार के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन दोनों के परिजन अपने-अपने शवों को जबरन अपने घर ले गये। उधर जिला चिकित्सालय के पीआई रजिस्टर में चिकित्सक द्वारा परिजनों द्वारा शवों को ले जाने की बात लिख पुलिस को सूचना दे दिया है।

टिप्पणियाँ