प्रगतिशील समाजवादी पार्टी 10 सूत्री मांगो के साथ महामहिम राज्यपाल को संबोधित जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
संवाददाता बाँदा :- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय बांदा में
अपने पूरे जन समुदाय के साथ में विशाल जुलूस सहित l
केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ देश का संपूर्ण कृषक समुदाय तंत्र दुखी।
डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दाम जीएसटी के दायरे में लाकर मिनिमम किए जाएं
5 एकड़ तक के किसानों को खाद बीज कीटनाशक दवा एवं स्विच निशुल्क उपलब्ध कराई जाए
किसानों को अन्ना मवेशियों से निजात दिलाई जाए तथा उजाड़ी गई फसलों का शत-प्रतिशत मुआवजा दिलाया जाए।
बिजली की दरें कम की जाए साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं का फिक्स चार्ज एवं मिनिमम चार्ज खत्म किया जाए ।
अघोषित विद्युत कटौती बंद की जाए शुद्ध पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए 7_ऐतिहासिक कालिंजर दुर्ग में बिजली व पेयजल का गंभीर संकट विगत वर्षों से पर्यटक विच्छेद है दुर्ग में मंदिर में जाने में लगने वाला टिकट निशुल्क किया जाए
शिक्षित अशिक्षित बेरोजगारों को योग्यता अनुसार नौकरी जा सम्मानजनक जीवन यापन हेतु समुचित बेरोजगारी भत्ता दिलाया जाए।
संविदा कर्मियों को स्थाई किया जाए पुरानी पेंशन नीत बहाल कराई जाए।
आगामी गणेश पूजा पंडालों के पास साफ सफाई बिजली पानी आपूर्ति एवं व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए l