पाकिस्तान की जेल से 12 साल बाद रिहा हुआ व्यक्ति पहुंचा घर परिजनों को देख फफक कर रोया

 पाकिस्तान की जेल से 12 साल बाद रिहा हुआ व्यक्ति पहुंचा घर परिजनों को देख फफक  कर रोया



संवाददाता बाँदा :- पूरा मामला बांदा जनपद के अतर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत पचोखर गांव का है जहां के निवासी रामबहादुर 12 वर्ष पहले घर से चला गया था जिसका परिजनों को आज तक पता नहीं था बेटे को देख परिजनों के चेहरे खिले 

आपको बता दें कि पाकिस्तान की जेल से रिहा हुआ रामबहादुर 12 वर्षों बाद आज दोहपर अपने पैतृक गांव पचोखर पहुंचा। इतने सालों बाद रामबहादुर को देखकर परिजनों के साथ पूरे गांव की आंखें नम हो गई। लोगों ने फूल माला पहनाकर उसका स्वागत किया।इतने सालों बाद घर लौटने की खुशी रामबहादुर के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। बता दें कि 12 साल पहले वो पाकिस्तान की जेल में बंद हो गया था। गुरुवार को अमृतसर से उसे लेकर स्थानीय अफसर गांव पहुंचे। बेटे को देखते ही बूढ़े मां-बाप फफक कर रो दिए।

टिप्पणियाँ