दीवार गिरने से 12 भेड़ बकरी की दबकर हुई मौत
फतेहपुर।ललौली कस्बा सात अना के श्रीचन्द्र पुत्र शंकर पाल के घर बारिश में रात 11:30 बजे पक्की दीवार गिर जाने से 12 भेड़ बकरियों की दबकर मौत हो गई श्री चंद्र भेड़ बकरियां चरा कर परिवार चला रहा था सारी बकरियां दबकर मर जाने से पूरा परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हैं श्री चंद्र ने बताया कि बकरियां ही एक सहारा था परिवार चलाने के लिए वो भी नहीं रही 12 भेड़ की कीमत करीब एक लाख की थी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा कर लेखपाल सहित क्षेत्र अधिकारियों को सूचना दी गई है।