चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल की कक्षाओं का शुभारंभ, बच्चों में दिखा उत्साह
फतेहपुर। शासन द्वारा कोरोना काल के बाद विद्यालयों को फिर से खोलने की मिली अनुमति से आज प्रथम दिवस पांच तक के छात्रों ने विद्यालय में प्रवेश करके विशेष उत्साह का प्रदर्शन किया जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालयों मैं एक बार फिर से रौनक दिखी इसी तरह निजी शिक्षण संस्थाओं में भी छोटे-छोटे बच्चों को देखकर एक सुखद एहसास हुआ और बच्चों में उत्साह दिखा। वहीं अभिभावकों को भी शिक्षण संस्थाओं में जाकर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अवलोकन कर सहमति जताई गई।
आज बकेवर कस्बा स्थित चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल की कक्षाओं का शुभारंभ शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार हुआ। विद्यालय में एक जश्न का माहौल रहा और नन्हे बच्चों में उत्साह देखने को मिला।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती राधा शुक्ला ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के मुताबिक सभी व्यवस्थाओं के साथ आज से कक्षाओं का शुभारंभ बड़े ही अच्छे खुशनुमा माहौल में पूजा अर्चना के साथ किया गया। अभिभावकों व छात्र-छात्राओं में विद्यालय खुलने पर खुशी का इजहार किया गया मुरारपुर प्राथमिक विद्यालय की भूमि को प्रणाम कर बच्चों ने किया विद्यालय में प्रवेश
बिंदकी फतेहपुर।प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में आज पुनः विद्यालय खुलने पर बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहे, व उपस्थित होने से पहले सर्वप्रथम ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा पटेल जी ने रिबन काटकर विद्यालय का गेट खोला और सभी बच्चों को रोली चंदन लगाकर स्वागत करने से पहले हाथों को सैनिटाइज भी करवाया।बच्चों ने विद्यालय में प्रवेश से पहले विद्यालय गेट व माटी के चरण भी स्पर्श किए।आज प्रथम दिन विद्यालय खुलने पर समस्त उपस्थित बच्चों को स्पोर्ट्स की यूनिफॉर्म ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा पटेल जी द्वारा वितरित की गई साथ ही सहायक अध्यापिका दीक्षा पटेल ने बच्चों को कॉपियां, इरेज़र, पेंसिल आदि वितरित की। शासन द्वारा प्रदत्त निशुल्क पुस्तक वितरण भी किया गया।कोविड-19 का पालन करते हुए विद्यालय के रसोईघर में तैयार गरमा गरम तहरी व उससे पूर्व दुग्ध का वितरण भी बच्चों को किया गया।बच्चों ने पुस्तकालय व रीडिंग कॉर्नर का उपयोग खुश होकर किया।प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने बच्चों के सामने एक पपेट शो भी किया और कहानी सुनायी।प्रधानाध्यापिका ने बताया कि लगभग 80% अभिभावकों ने अपना सहमति पत्र विद्यालय में जमा कर दिया है और आज नए नामांकन भी हुए।कुल नामांकित 93 के सापेक्ष आज 63 बच्चे उपस्थित रहे।
सभी ग्रामवासी यही चाहते हैं कि यह पढ़ाई निरंतर जारी रहे और कोई भी लॉकडाउन ना लगे।