अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कम्प्यूटर कोचिंग संस्थान का किया भव्य उद्घाटन,व मेधा सम्मान का आयोजन | युवाओं में दिखा गजब का उत्साह

 अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कम्प्यूटर कोचिंग संस्थान का किया भव्य उद्घाटन,व मेधा सम्मान का आयोजन | युवाओं में दिखा गजब का उत्साह 



मेधा सम्मान के साथ मेधावियों को वितरित किये गए बैग


अध्यक्ष हेमलता पटेल के कर कमलों से जनपद के अमौली में ई. बाइनरी कंप्यूटर कोचिंग संस्थान का हुआ शुभारम्भ


संस्थान के स्टाफ ने बतौर मुख्य अथिति के रूप में अध्यक्ष हेमलता पटेल को किया आमंत्रित, अध्यक्ष के साथ संगठन की पदाधिकारी उद्घाटन समारोह में हुईं शामिल | संस्थान का स्टॉफ व बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएं रहीं उपस्थित 


कम्प्यूटर शिक्षा हेतु छात्र छात्राओं को अध्यक्ष ने किया जागरूक,बेटियों की शिक्षा पर बल देते हुए गीत के माध्यम से किया जागरूक |


फतेहपुर जनपद के अमौली में एक कम्प्यूटर कोचिंग संस्थान का शुभारम्भ, उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि गुलाबीगैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष व ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष हेमलता पटेल द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना के साथ किया गया | जहाँ युवाओं में गजब का उत्साह रहा | बड़ी संख्या में छात्र छात्राए समारोह में  शामिल हुए व कंप्यूटर शिक्षा हेतु संस्थान से जुड़े | संस्थान के स्टॉफ ने बताया की संस्थान में  कम्यूटर से सम्बंधित समस्त बेसिक व उच्च स्तरीय कोर्सेस उपलब्ध हैं | इस दौरान मेधावियों को बैग वितरित किये गए | अध्यक्ष हेमलता पटेल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि " जीवन में  शिक्षा ही सबसे बड़ी मूल धन है | शिक्षा से ही हम अच्छे समाज, अच्छे भविष्य एवं विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं | आधुनिक समय में कम्प्यूटर विषय की भी महती भूमिका है, कम्प्यूटर शिक्षण हेतु संस्थान के स्टाफ व समस्त विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनायें | इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ संस्थान के मैनेजर व स्टॉफ के सदस्य सत्यम त्रिवेदी, अर्पित वर्मा, हिमांशु यादव, शिवा, शैलेन्द्र सिंह रेनू सिंह, शिवम् शाहू, आकाश, प्रिया,साक्षी, देविका, व संगठन की पदाधिकारी सरला सिंह, राजरानी, प्रीती, सोनम एवं आदि लोग उपस्थित रहे |

टिप्पणियाँ