औंग पुलिस ने गांजा, तमंचा, देशी बम व नगदी सहित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 औंग पुलिस ने गांजा, तमंचा, देशी बम व नगदी सहित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार



 चौडगरा/फतेहपुर -जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत औंग पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब नौ बजे औंग थाना प्रभारी शेर सिंह राजपूत की अगुवाई में उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, रामपाल, का0 कमलेश कुमार,सौरभ कुमार सहित औंग सकूरा मार्ग स्थित रेलवे लाइन के समीप तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे इसी बीच औंग कस्बे की तरफ से आ रही मारुती जेन गाड़ी को पुलिस ने रुकवाया और गाड़ी की तलाशी के दौरान एक 315 बोर का तमंचा, दो अदद कारतूस, तीन देशी बम,5 किलो 320 ग्राम नाजायज गांजा व लाखों रुपये की नगदी सहित चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

वहीं औंग थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह राजपूत ने बताया कि हिरासत में लिए गये अभियुक्तों क्रमशःसूरज शर्मा पुत्र जयनाथ शर्मा उम्र 22 वर्ष ,हरिश्चंद्र शर्मा पुत्र स्व देशराज शर्मा उम्र 24 वर्ष ये दोनो निवासी निवासी कानपुर नगर के बर्रा थाना क्षेत्र के टिकरा कालोनी के हैं,कपिल सिंह चौहान पुत्र प्रदीप सिंह चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी बी 579 बर्रा-8 थाना बर्रा कानपुर नगर,दीपक विश्वकर्मा पुत्र रामशंकर विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी कानपुर नगर  बर्रा थाना के बर्रा का है। जिसके आधार पर सभी अभियुक्तों के ऊपर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।

वहीं अभियुक्त हरिश्चंद्र शर्मा के आपराधिक इतिहास के बारे में बताया गया कि अभियुक्त के ऊपर औंग व गाजीपुर थाना में मुकदमा पंजीकृत है।

टिप्पणियाँ