धूमधाम से मनाया गया झुंझुनू वाली दादी का उत्सव

 धूमधाम से मनाया गया झुंझुनू वाली दादी का उत्सव



कानपुर।झुंझुनू वाली दादी जी का 18 वा भादो मावस उत्सव का आयोजन आज भोलेश्वर श्याम मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव में सुंदर झांकियों के अलावा भजन गायन का का कार्यक्रम आयोजित किया गया , मंगल पाठ वाचक राम पांडे द्वारा किया गया। दादी जी के जीवन चरित्र पर आधारित नृत्य नाटिका का भी आयोजन किया गया। मावस उत्सव में सुंदर भजन सुन श्रोता और उपस्थित श्रद्धालु न केवल झूम उठे बल्कि भजनों के साथ स्वयं भी भजन गुनगुनाने को मजबूर हो गए। इस कार्यक्रम में काशीनाथ तुलस्यान, सुधीर तुलस्यान, रोहित तुलस्यान,राम अवतार झुरिया, आनंद ,बाल किशन देवड़ा, सुशांत अग्रवाल के अलावा   सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

टिप्पणियाँ