‘हर बूथ पर यूथ’ का ऐलान
‘जन-मन विजय अभियान’-विजयकरन यादव
संवाददाता बाँदा :- जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय में बाँदा विधानसभा के सेक्टर प्रभारियों की बैठक आयोजित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष राकेश राजपूत की अध्यक्षता में जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव की मौजूदगी में आहूत की गई।
इस दौरान जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ से संवाद कर समाजवादी पार्टी की सरकार के समय चल रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मा. अखिलेश यादव जी ने अपने मुख्यमंत्री काल में किसानों को सबसे ज्यादा मदद की है। राकेश राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ अनर्गल बयानबाजी, महिलाओं का उत्पीड़न कर हमारे कार्यकर्ताओ पर फर्जी मुकदमे जो लिखा है 2022 में सरकार बनते ही सारे मुकदमे वापिस होंगे
उप्र की जाग्रत जनता ‘लोकतांत्रिक-क्रांति’ लाएगी!जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव ने सभी सेक्टर प्रभारियों को साफी, टोपी व झंडा देकर सम्मानित किया गया। इस मीटिंग का संचालन जिला महासचिव हनीफ़ अहमद ने किया इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष अशोक श्रीवास, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मुशीर अहमद, जिलाकोषाध्यक्ष प्रियांशु गुप्ता, पूर्व प्रत्याशी देवराज गुप्ता, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष आलोक यादव, यूथ के महासचिव मुलायम यादव नीलम गुप्ता सनत दीपू,आशीष श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष प्रदीप निगम लाल,दिनेश यादव, प्रदीप परिहार,दीपक गुप्त,सुरेन्द्र मिश्र,रामकिसुन यादव,रवि गुप्ता,यूसुफ वर्मा,मौला बक्श,लक्ष्मीयादव,रामसागर,राजकरन यादव, अशोक यादव, शिवनारायण श्रीवास्तव, महेंद्र यादव, अरविंद यादव,रवि श्रीवास, मेवालाल, रवि कुमार, शिवसागर यादव, राजू तोमर समाजवादी साथी उपस्थित रहे।
आज राष्ट्रीय अध्यक्ष की नीतियों से प्रभावित हो कर विभिन्न पार्टी को छोड़कर सुनीलकुमार,ललित,
विजोला यादव,सादिक़ अली,किसन कुशवाहा,लक्ष्मी अनुरागी,प्रेमचंद वर्मा,राकेश यादव,प्रांशु सिंह,जयसिंह,रवि सिंह,शिवरन सिंह व उमेश सिंह आदि ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिससे पार्टी को और भी मजबूती प्रदान होगी