युवती ने जान देने का किया प्रयास
फतेहपुर।किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नरैनी में सोमवार की सुबह पति से लड़ने के बाद 21 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार नरैनी गांव निवासी मनीष त्रिपाठी की पत्नी नेहा त्रिपाठी ने आज सुबह जहर खा लिया, कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल लाये इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया। इलाज के दौरान ही पति मनीष ने बताया कि मायके जाने की बात कर रही थी जिस पर मैने अगले हफ्ते जाने की बात कही, इसी बात से नाराज होकर उसने जहर खा लिया।