छत गिरने से किशोर की मौत माँ घायल
फतेहपुर चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गौहरारी में छत ढह जाने से 12 वर्षीय किशोर की मौके पर मौत हो गई वहीं मां घायल हो गई जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जानकारी के अनुसार गौहरारी गांव निवासी सर्वेंद्र की पत्नी गुड्डी देवी अपने पुत्र रौनक उर्फ शिवा के साथ रात खाना खाने के बाद सो रही थी बताते हैं कि दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते बीती रात अचानक छत ढह गई जिसके मलबे के नीचे मां बेटा दब गए शोर-शराबा सुनकर परिवार व आसपास के लोगों ने जल्दी-जल्दी मलबा हटाया और मां बेटे को बाहर निकाला तब तक देर हो चुकी थी किशोर रौनक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं घायल अवस्था में मां को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया।