गांव से एक दिन पहले युवक गायब

 गांव से एक दिन पहले युवक गायब



परिजनों ने पुलिस को दी सूचना अनहोनी की जताई आशंका


बिंदकी फतेहपुर।एक दिन पहले घर से सुबह करीब 7:00 बजे निकला युवक वापस घर नहीं गया लगातार  खोजबीन जारी है लेकिन युवक नहीं मिला तो दूसरे दिन सुबह पुलिस को सूचना दी गई जिसमें अनहोनी की आशंका जताई गई है पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली के जिगनी गांव निवासी हिजबुल्ला उम्र 18 वर्ष पुत्र हसीब बुल्ला मंगलवार की सुबह 7:00 बजे करीब अपने घर से  जा निकला और इसके बाद वापस नहीं आया मंगलवार को सारा दिन पर दिन इधर उधर खोजबीन करते रहे मंगलवार की रात को भी रिश्तेदारी तथा परिचितों में जानकारी करते रहे लेकिन युवक हिजबुल्ला का कोई पता नहीं चला जिसके चलते बुधवार की सुबह पुलिस को मामले की सूचना लिखित तौर पर दी गई जिस पर अनहोनी की आशंका जताई गई वही पुलिस लगातार छानबीन कर रही है इस मामले में जिगनी गांव निवासी शोयब ने बताया कि उनका ममेरा भाई 1 दिन पहले से गायब है काफी खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चला जिसके चलते मामले की सूचना पुलिस को दी गई है ।

टिप्पणियाँ