जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जेल में जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
फतेहपुर। जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार तृतीय के निर्देशानुसार जिला कारागार फतेहपुर में सचिव (पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अनुराधा शुक्ला द्वारा निरीक्षण/विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर द्वारा नालसा द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जेल में आजादी का अमृत महोत्सव दिनाँक 02.10.2021 से 14.11.2021 तक मनाये जाने के बारे में जानकारी दी गयी और कहा कि समय समय पर विधिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील सदर, जनपद न्यायालय, जिला कारागार में सम्पन्न हुआ । जागरूकता शिविर के दौरान बंदियों के मध्य राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता रखी गयी, जिसमे महिला बन्दी पुष्पा, गुड़िया एवं अन्य पुरुष बंदियों ने भाग लिया । जेल में उपस्थित महिला बंदियों के बच्चों द्वारा भी राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति की गयी । उन्होंने महिला बंदियों को विधिक जागरूकता एवं भारत की प्रस्तावना एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी । बंदियों से जेल में मिलने वाले खाने-पीने की जानकारी ली व साफ सफाई का जायजा लिया । आज प्रातः कालीन गणना के अनुसार सिद्धदोष पुरुष बन्दी-325 एवं सिद्धदोष महिला बन्दी-10 है । विचाराधीन पुरुष बन्दी-1224 एवं विचाराधीन महिला बन्दी-55 व किशोर बन्दी 56 पाए गए । इस अवसर पर जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान, जेलर संजय चन्द्र, डिप्टी जेलर अंजनी कुमार सहित पैरालीगल वालंटियर्स वारिद मिश्रा सहित संबंधित उपस्थित रहे ।