बांदा शहर की कांशी राम कालोनी में पानी के लिए जद्दोजहद करते कालोनी वासी
संवाददाता बाँदा।पूरा मामला काशी राम कालोनी हरदौलीघाट में पिछले एक हफ्ते से पानी न आने से परेशान लोग पहले तो टैंकर आने का घंटो इंतजार करते हैं।टैंकर आने तक सभी 59ब्लाक के 960 परिवार अपने नित्य कर्मों के लिए पानी को। बूंद बूंद को तरस रहे है।
बांदा का जल संस्थान आए दिन पानी की समस्या को लेकर सुर्खिया में चल रहा है।
बांदा के कई मुहल्लो में पिछले कई महीनों से गंदा बदबूदार पानी की सप्लाई की जा रही है।
कई बार संस्थान के अधिकारियों को सूचना भी दी जाती है मगर विभाग है कि किसी की नही सुनता जल संस्थान के कर्मचारी अपने टैंकरों में जल ही जीवन है लिखा कर सिर्फ खाना पूर्ति कर रहे हैं उसी जल की बूंद बूंद को पाने की कुछ तस्वीरे आप भी देखे।
एह है बांदा के जल संस्थान की कार्य प्रणाली।जल ही जीवन है की जगह जिंदा है तो भगवान भरोसे कहना उचित होगा