आल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद द्वारा न्याय फाउंडेशन का गठन का किया गठन
बाँदा। शिक्षक विकास परिषद द्वारा न्याय फाउंडेशन का गठन का किया गठन जिसमें महिला /पुरुष गरीब मजदूरों को न्याय के कार्यक्रम के तहत निशुल्क विधिक जागरूकता व पैरवी की जाएंगी इस कार्यक्रम में अनेक अधिवक्ता शामिल हुए हैं जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक रविवार को जनपद बांदा में स्थित दीक्षा भूमि पब्लिक स्कूल अंबेडकर नगर सुतरखाना बांदा शहर में समय सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक जनपद न्यायालय ,कमिश्नरी, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ऑनलाइन /ऑफलाइन की निशुल्क पैरवी की जाएगी जिसमें समाज में न्याय से वंचित लोगों को समय से न्याय मिल सकेगी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद की द्वारा की गई जिसमें संगठन के राष्ट्रीय कोर टीम सदस्य डीके वर्मा रामगोपाल वर्मा प्रशासनिक अधिकारी, महेश साहिल ,रामकरण जी ,सुरेश कुमार राजा ,संजीव मोहन अधिवक्ताओं में द्वारिका पटेल कमिश्नरी, सुरेश वर्मा, धर्मपाल वर्मा, सुनील कुमार वर्मा,कुंवर विक्रमजीत, आदि तमाम लोग शामिल रहे। राष्ट्रीय को टीम द्वारा पुष्पराज सिंह अध्यापक जी को मंडल महासचिव चित्रकूट धाम मंडल बांदा को मनोनीत किया गया।