पुलिस ने दबिश देकर गोकशी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मांस किया बरामद

 पुलिस ने दबिश देकर गोकशी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मांस किया बरामद



ललौली (फतेहपुर)। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के निर्देशानुसार ललौली थाना पुलिस ने तपनी गांव में दबिश देकर गोकशी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से आला कत्ल व भारी मात्रा में मांस बरामद किया है जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर क्षेत्र के तपनी गांव में फूलचंद 42 पुत्र रामआसरे पासी परेठी, अशोक 19पुत्र सहदेव परेठी, आसिफ 18पुत्र रामू थाना कोतवाली सदर को गिरफ्तार किया गया है बबुल्ला पुत्र सिकंदर मौके से फरार हो गया  आरएसएस, बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के आदित्य प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र, राहुल, नागेंद्र सिंह, सत्यम, की सक्रियता से ललौली थाना उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार की सुबह 7 बजे भारी पैमाने पर गोमांस पकड़ा गया।  मांस गाय का कटा हुआ सिर चाकू चापड़ आदि भी गौकस के घर से बरामद हुआ  ललौली थाना अध्यक्ष योगेंद्र कुमार पटेल ने तीनों गौ तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

टिप्पणियाँ