ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार महिला
फतेहपुर। लिफ्ट लेकर बाइक में बैठी महिला की बुधवार दोपहर ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे में बाइक चालक होमगार्ड घायल हुआ। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बाबूपुर निवासी रमेश चंद्र (55) होमगार्ड हैं। उनकी शहर कोतवाली में बुधवार को ड्यूटी लगी थी। वह आमद कराने कोतवाली आ रहे थे। रास्ते में मलवां थाने के कुंवरपुर निवासी गणेश की पत्नी सुमन सविता (50) होमगार्ड के साथ शहर आने के लिए लिफ्ट लेकर बैठ गई थी। शहर के नउवाबाग हाईवे पर ट्रेलर की चपेट में आने से महिला हाईवे पर गिरी और ट्रेलर की चपेट में आ गई। होमगार्ड दूसरी ओर गिरा। वह हेलमेट लगाया था। हादसा देखकर आसपास के लोग पहुंचे। हादसे के बाद चालक और खलासी ट्रेलर छोड़कर भाग निकले। जिससे हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। कोतवाल अनूप सिंह ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है।