कान्हा गौशाला जनपद के समस्त गौशालाओं के लिए बना एक उदाहरण

 कान्हा गौशाला जनपद के समस्त गौशालाओं के लिए बना एक उदाहरण


फतेहपुर।

जनपद में नगर पालिका की मॉडल कान्हा गौशाला में एक और अनोखी पहल मिली देखने को पशुचर जमीन पर गौशाला के मैनेजर सागर सिंह सहित कर्मचारी गौवंशो को बाहर निकाल कर घुमाने या चराने का काम करते है।फतेहपुर जिले में नगर पालिका की कान्हा गौशाला का संचालन करने वाली वेद विद्या ट्रस्ट परिषद ने गौशाला में गौवंशो को घुमाने तथा चराने का कार्य  अपने आप में अनोखी पहेल है। कान्हा गौशाला में रहने वाले सैकड़ों गौवंशो की देख रेख में लगे लोगो ने बताया कि हम लोग शाम 3 बजे से गायो को बाहर निकलते है। 2से 3 घंटे तक इन गायो को चराते हैं। जिससे गायो का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है ।तथा गायों की देखरेख में किया गया यह कार्य बहुत ही सराहनीय है । कान्हा गौशाला में गायों के लिए ना सिर्फ उचित खाद्य सामग्री का प्रबंध है बल्कि रखरखाव व गायों की देखभाल भी अच्छे से की जाती है। जिससे कान्हा गौशाला जनपद के लिए एक मिसाल बन रहा है। यदि इस तरह का कार्य हमारे जनपद में होते रहेगे तो हमारे जनपद का कद और भी ऊंचा  होगा।

टिप्पणियाँ