जिला कारागार में निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

 जिला कारागार में निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन



फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्रधिकरण, फतेहपुर सचिव(पूर्ण कालिक) श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि दिनांक 17 जून 2021 के अनुपालन में आज दिनांक 23.09.2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के तत्वाधान में अशोक कुमार सिंह तृतीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के दिशा निर्देशन में जिला कारागार के निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सचिव (पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर  में कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया गया।

उपरोक्त जागरूकता शिविर ने जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान, जेलर  संजय चंद्र,  अंजनी कुमार डिप्टी जेलर, पैरालीगल वालंटियर्स  वारिद मिश्रा,आदि उपस्थित रहे।

 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जेल में आजादी का अमृत महोत्सव दिनांक 02.10.2021 से 14.11.2021 तक मनाये जाने के बारे में जानकारी दी गई।

जेल निरीक्षण के दौरान लीगल एड क्लीनिक के.पी.एल.बी. सूरजभान द्वारा यह अवगत कराया गया कि वर्तमान में कुल 06 बंदियों को निशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता है। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया जाता है कि 06 बंदियों का प्रार्थना पत्र अग्रसारित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर कार्यालय शीघ्र भिजवाने का कष्ट करें। सचिव द्वारा विधिक जागरूकता एवं भारत की प्रस्तावना एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। बंदियों से खाने-पीने एवं साफ सफाई का जायजा लिया गया। आज प्रातः कालीन गणना के अनुसार -सिद्धदोष पुरुष बंदी 322 एवं सिद्धदोष महिला बंदी थी 10 हैं। विचाराधीन पुरुष बंदी 1222 एवं विचाराधीन महिला बंदी- 56 व किशोर बंदी -56 पाए गए ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र