करंट लगने से युवक की मौत
फतेहपुर। हथगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मकदूमपुर खुर्द में करंट की चपेट में आ जाने से एक लगभग 32 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मकदूमपुर खुर्द गांव निवासी रामप्रसाद का पुत्र कमलेश कुमार बीती रात फर्राटा पंखा चलाने के लिये पल्ग लगा रहा था तभी करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। उधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया। वही पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।