दो शातिर लुटेरे तमंचा व देशी बम के साथ गिरफ्तार

 दो शातिर लुटेरे तमंचा व देशी बम के साथ गिरफ्तार



गिरिराज शुक्ला


बिंदकी फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बकेवर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक संगम लाल प्रजापति ने बताया कि थाना क्षेत्र के आलमपुर मोड पर बकेवर जहानाबाद हाईवे पर आलमपुर निवासी राहुल वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा व रियाज हुसैन पुत्र भोली हुसैन लूट के इरादे से खड़े थे।जिन्हे थाना प्रभारी निरीक्षक संगम लाल प्रजापति व वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश नाथ ने गस्त के दौरान धर दबोचा। प्रभारी निरीक्षक संगम लाल प्रजापति के अनुसार राहुल वर्मा के पास से दो देशी बम और रियाज हुसैन के पास से एक 12 बोर तमंचा व दो कारतूस जामा तलाशी में बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर लूटेरे बताए जाते हैं और इनके खिलाफ जसपुरा बांदा, ललौली व बकेवर फतेहपुर थानों में लूट व चोरी के अभियोग दर्ज हैं।दोनों अभियुक्तों के खिलाफ बिष्फोटक पदार्थ अधिनियम व आर्म्स ऐक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तारी करने वालों थाना प्रभारी निरीक्षक संगम लाल प्रजापति व वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश नाथ के साथ हेड कांस्टेबल यासीन खां, कांस्टेबल राहुल कुमार व महिला कांस्टेबल पार्वती शामिल हैं।

टिप्पणियाँ