ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत तीन घायल

 ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत तीन घायल




फतेहपुर मलवा थाना क्षेत्र के अल्लीपुर nh2 में शुक्रवार देर शाम ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला समेत 3 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के भग्गासिंह का पुरवा मजरे चक्की निवासी अजीत सिंह की 25 वर्षीय पत्नी रानी देवी अपने रिश्तेदार रन्नो पत्नी रामकिशन व मासूम अंकित पुत्र रामकिशन के साथ मोटरसाइकिल से रायबरेली जनपद से वापस मलवा के बरा बरौरा गांव जा रहे थे बाइक जैसे ही अल्लीपुर हाईवे पर पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे रानी देवी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वही राम किशुन उसकी पत्नी रंगों व मासूम घायल हो गए सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

टिप्पणियाँ