पत्रकार पर हमला: पत्रकारों में रोष, पीड़ित को मुआवजा व अपराधियों पर कार्रवाई की मांग

 पत्रकार पर हमला: पत्रकारों में रोष, पीड़ित को मुआवजा व अपराधियों पर कार्रवाई की मांग



कानपुर।जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश खरे प्रदेश प्रभारी डा० के०एम०त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता उपाध्यक्ष अनुपम कुमार शुक्ला प्रदेश महामंत्री कुलदीप सक्सेना प्रदेश सचिव सुरेश चौरसिया एवं कीर्ति कुमार शुक्ला व मुकेश दीक्षित प्रदेश संगठन मंत्री आशीष मिश्रा विधि सलाहकार पद्म चन्द्र गुप्ता मण्डल अध्यक्ष पी0एन0शर्मा, दिनेश अग्रवाल, रमेश कुमार शर्मा,  किशन चन्द्र मेहरोत्रा, सदस्यगण मो0 तारिक , राकेश दुबे ,प्रदीप नागर व जय प्रकाश तिवारी ने कानपुर के बर्रा 6 में अराजक तत्वों द्वारा भारत सन्देश चैनल के सम्पादक एवं सेन्ट्रल प्रेस क्लब बर्रा के अध्यक्ष  आशीष त्रिपाठी एवं उनके बहनोई आलोक मिश्रा पर किये गये प्राणघातक हमले की कठोर शब्दों में निन्दा करते हुए इसे कायरता पूर्ण कार्य की संज्ञा दी। पत्रकारों ने शासन एवं प्रशासन से मांग की कि घायल पत्रकार को तत्काल मुआवजा दिया जाए एवं सभी अपराधियों को 48 घन्टें के अन्दर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कठोर दण्ड दिलाया जाये। एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश खरे ने कहा कि जबसे कानपुर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू हुई है तबसे अपराध बढ़े हैं और अपराधी बैखौफ हो गए हैं। खरे ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे कानपुर की पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन करें।

टिप्पणियाँ